यूथसैट

यूथसैट स्‍नातक, स्‍नातकोत्‍तर एवं शोध स्‍तर के विश्‍वविद्यालय के छात्रों की सहभागिता के साथ भारत-रूस का संयुक्‍त उपग्रह मिशन है । यूथसैट 92 कि.ग्रा. के उत्‍थापन भार वाला एक लघु उपग्रह है .

यूथसैट मिशन का उद्देश्‍य सौर परिवर्तन तथा तापमंडल – आयनमंडल के परिवर्तनों के बीच संबंधों का अन्‍वेष्‍ण करना है । उपग्रह में तीन नीतभारों को भेजा गया है जिसमें से दो नीतभार भारत के और एक रूस का है । एक साथ, वे पृथ्‍वी के ऊपरी वायुमंडल का संघटन, ऊर्जिकी और गतिकी के अन्‍वेषण के लिए परीक्षण का अद्वितीय व विस्‍तृत पैकेज बनाते हैं