यूथसैट स्नातक, स्नातकोत्तर एवं शोध स्तर के विश्वविद्यालय के छात्रों की सहभागिता के साथ भारत-रूस का संयुक्त उपग्रह मिशन है । यूथसैट 92 कि.ग्रा. के उत्थापन भार वाला एक लघु उपग्रह है .
यूथसैट मिशन का उद्देश्य सौर परिवर्तन तथा तापमंडल – आयनमंडल के परिवर्तनों के बीच संबंधों का अन्वेष्ण करना है । उपग्रह में तीन नीतभारों को भेजा गया है जिसमें से दो नीतभार भारत के और एक रूस का है । एक साथ, वे पृथ्वी के ऊपरी वायुमंडल का संघटन, ऊर्जिकी और गतिकी के अन्वेषण के लिए परीक्षण का अद्वितीय व विस्तृत पैकेज बनाते हैं
वैज्ञानिक नीतभार: 1. आरएबीआईटी (आयनमंडलीय टोमोग्राफी के लिए रेडियो बीकन) 2. एलआईवीएचवाईएसआई (फलक दर्शी अति स्पेक्ट्रमी प्रतिबिंबित्र) 3. एसओएलआरएडी (सौर विकिरण परीक्षण) अधिक जानकारी के लिए
यूथसैट विद्यार्थियों की सहभागिता के साथ भारत और रूस का संयुक्त तारकीय एवं वायुमंडलीय उपग्रह मिशन है . अधिक जानकारी के लिए
यूथसैट के प्रमोचन दौरान जारी ब्रोशर जिसमें उपग्रह, नीतभार एवं भू-खण्ड के बारे में जानकारी दी गई है. यहाँ उपलब्ध है.