इस वेबसाइट का डिज़ाइन, विकास और रख-रखाव भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान ऑंकड़ा केन्द्र ( आई एस एस डी सी), इस्ट्रैक, इसरो, भारत सरकार द्वारा किया गया है.
यद्यपि इस वेबसाइट की विषय वस्तु की यथार्थता और लोकप्रियता सुनिश्चित करने के सभी प्रयास किये गये हैं, इसका कानून के बयान के रूप में अर्थ नहीं लगाना है अथवा कोई विधि उद्देश्य के लिए उपयोग नहीं करना है । किसी संदेह या शक के मामले में, प्रयोक्ताओं को विभाग (विभागों) और/या अन्य स्रोत (स्रोतों) के साथ सत्यापित/जॉंच करने और उचित व्यावसायिक सलाह प्राप्त करने की सलाह दी जाती है .
किसी भी परिस्थिति में, असीमित, अप्रत्यक्ष या परिणामी हानि या नष्ट अथवा कोई व्यय सहित ऑंकड़ों के उपयोग में हुए व्यय या इससे हुए नष्ट या हानि, जो भी हो, जो इस वेबसाइट के उपयोग के संबंध में हुए हो, के लिए यह विभाग देय नहीं होगा .
ये निबंधन और शर्तें भारतीय कानून के अनुसार शासित और अन्वय होंगे । इन निबंधन व शर्तों के संबंध में कोई विवाद केवल भारत के न्यायालयों के अधिकार क्षेत्र में प्रस्तुत किये जायेंगे .
इस वेबसाइट में प्रकाशित जानकारी में दी गयी सूचना के लिए हाइपरटेक्स्ट लिंक अथवा प्वाइंटर्स शामिल हो सकते हैं और ये गैर-सरकारी/निजी संगठनों द्वारा अनुरक्षित किये जाते हैं । आई एस एस डी सी ये लिंक और प्वाइंटर्स को केवल आपकी सूचना और सुविधा के लिए प्रदान करता है । जब आप बाह्य वेबसाइट के लिए लिंक का चयन करते हैं,आप आई एस एस डी सी वेबसाइट से बाहर आ जायेंगे और उस बाह्य वेबसाइट के मालिकों/प्रायोजकों की गोपनीयता और सुरक्षा नीति के अधीन होंगे .
आई एस एस डी सी ऐसे लिंक किये गये पृष्ठों का सभी समय उपलब्ध होने की कोई गारंटी नहीं देता है .
आई एस एस डी सी लिंक किये गये वेबसाइटों के कॉपीराइट की गयी सामग्रियों का उपयोग करने के लिए प्राधिकृत नहीं करता है । प्रयोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि ऐसे प्राधिकार के लिए लिंक किये गये वेबसाइट के मालिकों से ही अनुरोध करें .
आई एस एस डी सी लिंक किये गये वेबसाइट भारत सरकार के वेबसाइट संबंधी मार्गदर्शनों का अनुपालन करने की कोई गारंटी नहीं देता है.