गोपनीयता नीति

भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान ऑंकड़ा केन्‍द्र (आई एस एस डी सी), इस्‍ट्रैक के वेबसाइट देखने और हमारी गोपनीयता नीति की समीक्षा करने के लिए धन्‍यवाद .

जब आप हमारे वेबसाइट देखते हैं, तो, हम नाम या पता जैसे कोई वैयक्तिक सूचना का संग्रह नहीं करते हैं । यदि आप इस सूचना हमें प्रदान करना चाहते हैं, तो, इसे केवल सूचना/ऑंकड़ा के लिए आपके अनुरोध को पूरा करने हेतु उपयोग किया जाता है .

जब आप हमारे वेबसाइट को सीवनहीन रूप से देखना चाहते हैं, तो, हम आपसे कुछ तकनीकी सूचना प्राप्‍त करते हैं । जब आप हमारे वेबसाइट देखते हैं, तो,हम कैसे तकनीकी सूचना को संभालते हैं और प्राप्‍त करते हैं, के बारे में निम्‍नलिखत खण्‍ड बताता है .

स्‍वचालित रूप से संग्रहित व भंडारित सूचना

जब आप ब्राऊज़ करते हैं, पृष्‍ठों को पढ़ते हैं या इस वेबसाइट की सूचना को डाउनलोड करते हैं, हम स्‍वचालित रूप से आपके द्वारा देखे गये कुछ तकनीकी सूचना को संग्रहित व भंडारित करते हैं । यह सूचना किसी भी तरह से आपके पहचान को उजागर नहीं करती है । आपके विजि़ट के बारे में हम संग्रहित व भंडारित करनेवाली सूचना निम्‍नानुसार है :

यह सूचना हमें केवल इस साइट को और अधिक उपयोगी बनाने के लिए उपयोग किया जाता है । इस ऑंकड़े के साथ, हम अपने साइट देखने वाले विजि़टर्स की संख्‍या जानेंगे और हमारे विजि़टर्स द्वारा उपयोग की गयी प्रोद्योगिकी के प्रकारों के बारे में जानेंगे । हम कभी व्‍यक्तियों और उनके विजि़ट के बारे में सूचना प्राप्‍त करना नहीं चाहते हैं और न ही उसका रिकार्ड रखते हैं .

हमें भेजी गयी वैयक्तिक जानकारी

हम आपकी वैयक्तिक जानकारी को किसी अन्‍य पक्षकार को किराये पर देना, बेचना या उसके साथ साझा करना आदि नहीं करते हैं । हम प्रयोक्‍ताओं की वैयक्तिक जानकारी को किसी अन्‍य पक्षकार को प्रकट नहीं करते हैं, अन्‍यथा:

गोपनीयता नीति में परिवर्तन

यदि हम कभी गोपनीय‍ता नीति में परिवर्तन करते हैं, इसकी जानकारी इस पृष्‍ठ पर दी जाएगी .

साइट सुरक्षा नीति