गोपनीयता नीति
भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान ऑंकड़ा केन्द्र (आई एस एस डी सी), इस्ट्रैक के वेबसाइट देखने और हमारी गोपनीयता नीति की समीक्षा करने के लिए धन्यवाद .
जब आप हमारे वेबसाइट देखते हैं, तो, हम नाम या पता जैसे कोई वैयक्तिक सूचना का संग्रह नहीं करते हैं । यदि आप इस सूचना हमें प्रदान करना चाहते हैं,
तो, इसे केवल सूचना/ऑंकड़ा के लिए आपके अनुरोध को पूरा करने हेतु उपयोग किया जाता है .
जब आप हमारे वेबसाइट को सीवनहीन रूप से देखना चाहते हैं, तो, हम आपसे कुछ तकनीकी सूचना प्राप्त करते हैं ।
जब आप हमारे वेबसाइट देखते हैं, तो,हम कैसे तकनीकी सूचना को संभालते हैं और प्राप्त करते हैं, के बारे में निम्नलिखत खण्ड बताता है .
स्वचालित रूप से संग्रहित व भंडारित सूचना
जब आप ब्राऊज़ करते हैं, पृष्ठों को पढ़ते हैं या इस वेबसाइट की सूचना को डाउनलोड करते हैं, हम स्वचालित रूप से आपके द्वारा देखे गये कुछ तकनीकी सूचना को संग्रहित व भंडारित करते हैं ।
यह सूचना किसी भी तरह से आपके पहचान को उजागर नहीं करती है । आपके विजि़ट के बारे में हम संग्रहित व भंडारित करनेवाली सूचना निम्नानुसार है :
- आपके सेवा प्रदाता का इंटरनेट डोमेन (उदाहरण के लिए एमटीएनएल.नेट.इन) एवं आई पी पता (आई पी पता वह है जो आपके कम्प्यूटर को स्वचालित रूप से दी गयी संख्या है, जब आप वेब को सर्फ करते हैं) जिससे आप हमारे वेबसाइट देखे हैं .
- ब्राऊज़र का प्रकार (जैसे कि फायरफॉक्स, नेटस्केप या इन्टरनेट एक्सप्लोरर) और ऑपरेटिंग प्रणाली (विंडोज़, लिनक्स) जिसका हमारे साइट देखने के लिए उपयोग किया गया है .
- आप द्वारा हमारे साइट देखने का दिनांक और समय .
- आप द्वारा देखे गये पृष्ठ/यू आर एल और
- यदि आप अन्य वेबसाइट के जरिए इस वेबसाइट को देखा है, तो, उस वेबसाइट का पता .
यह सूचना हमें केवल इस साइट को और अधिक उपयोगी बनाने के लिए उपयोग किया जाता है । इस ऑंकड़े के साथ, हम अपने साइट देखने वाले विजि़टर्स की संख्या जानेंगे और हमारे विजि़टर्स द्वारा उपयोग की गयी प्रोद्योगिकी के प्रकारों के बारे में जानेंगे ।
हम कभी व्यक्तियों और उनके विजि़ट के बारे में सूचना प्राप्त करना नहीं चाहते हैं और न ही उसका रिकार्ड रखते हैं .
हमें भेजी गयी वैयक्तिक जानकारी
हम आपकी वैयक्तिक जानकारी को किसी अन्य पक्षकार को किराये पर देना, बेचना या उसके साथ साझा करना आदि नहीं करते हैं । हम प्रयोक्ताओं की वैयक्तिक जानकारी को किसी अन्य पक्षकार को प्रकट नहीं करते हैं, अन्यथा:
- गैर कानूनी व अवैध गतिविधियों, अनुमानित धोके की जॉंच करने, रोकने या इस संबंध में कार्रवाई करने, किसी व्यक्ति की सुरक्षा या संरक्षा के लिए संभावित धमकी,
आई एस एस डी सी वेबसाइट के उपयोग के शर्तों का उल्लंघन या कानूनी दावों की प्रतिरक्षा करने के अलावा ;
- सम्मन का अनुपालन, न्यायालय के आदेश , कानूनी प्राधिकारियों अथवा ऐसे प्रकटन की आवश्यकता वाले विधि प्रवर्तन एजेन्सियों के अनुरोध/आदेश के अलावा .
गोपनीयता नीति में परिवर्तन
यदि हम कभी गोपनीयता नीति में परिवर्तन करते हैं, इसकी जानकारी इस पृष्ठ पर दी जाएगी .
साइट सुरक्षा नीति
- साइट सुरक्षा उद्देश्यों के लिए और यह सेवा सभी प्रयोक्ताओं को उपलब्ध होना सुनिश्चित करने के लिए, इस सरकारी कम्प्यूटर प्रणाली में,
जानकारी को अपलोड करना या इसमें परिवर्तन करने अथवा अन्यथा हानि पहॅुंचाने के अप्राधिकृत प्रयासों का पता लगाने के लिए नेटवर्क ट्रैफिक को मॉनीटर करने हेतु उपयुक्त क्रियाविधि को नियोजित किया जा सकता है .
- प्राधिकृत विधि प्रवर्तन पूछताछ के अलावा, व्यक्तिगत प्रयोक्ताओं अथवा उनकी उपयोगिता आदतों का पता लगाने का कोई प्रयास नहीं किया जाएगा । कच्चे ऑकड़ा पंजी का उपयोग कोई अन्य उद्देश्य के लिए नहीं किया जाता है और नियमित रूप से इसे हटाया जाएगा .
- इस सेवा में जानकारी को अपलोड करने अथवा परिवर्तन करने के अप्राधिकृत प्रयास सख्त मना है और ऐसे प्रयास भारतीय आई टी अधिनियम के तहत् दण्डनीय है .