मेघा-ट्रॉपिक्‍स

मेघा ट्रॉपिक्स जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में उष्णकटिबन्धीय वायुमंडल में जल चक्र का अध्ययन करने वाला एक उपग्रह मिशन है जो भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) व फ्रेंच सेंटर नैशनल डि एचुड्स स्पेशिएल्‍स (सी एन ई एस) के सहयोग से तैयार किया गया है । मेघा-ट्रॉपिक्‍स को अक्‍तूबर, 2011 में पीएसएलवी सी-18 रॉकेट द्वारा कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया गया

नीतभार

मेघा-ट्रॉपिक्स  - नीतभार

मेघा टॉपिक्स ने अपने साथ निम्नांकित नीतभारों का वहन किया: 1. वर्षा एवं वायुमंडल संरचना के सूक्ष्मतरंग विश्‍लेषण व संसूचना (मद्रास) 2. आर्द्रता के ऊर्ध्वाधर प्रोफ़ाइल की जाँच के लिए ध्‍वनित्र (सफाइर) 3. विकिरण बजट के लिए क्रमवीक्षक (स्‍कराब) 4. तापमान व आर्द्रता की ऊर्ध्वाधर प्रोफ़ाइल के लिए रेडियो उपगूहन संवेदक (रोसा) अधिक जानकारी के लिए

आंकड़ा उत्पाद

मेघा-ट्रॉपिक्स  - आंकड़ा उत्पाद

मेघा-ट्रॉपिक्‍स बादलों में संघनित जल वायुमंडल में जल वाष्‍प, अवक्षेपण व वाष्‍पन की जानकारी के साथ उष्णकटिबंधीय वायुमंडल के लिए जल चक्र के योगदान पर वैज्ञानिक ऑकड़ा प्रदान करता है . अधिक जानकारी के लिए

हैण्‍डबुक

मेघा-ट्रॉपिक्‍स के प्रमोचन

मेघा-ट्रॉपिक्‍स के प्रमोचन के दौरान जारी हैंडबुक में प्रमोचन रॉकेट पीएसएलवी-सी 18 मेघा-ट्रॉपिक्‍स व इसकी प्रमुख विशेषताएँ और पीएसएलवी-सी 18 के अन्य नीतभारों के बारे में जानकारी है और यह यहाँ उपलब्ध है

वीडियो

मेघा-ट्रॉपिक्‍स का वीडियो
videos/MT.flv

प्रतिबिंब गैलरी

 मेघा-ट्रॉपिक्‍स प्रतिबिंब गैलरी

प्रतिबिंब गैलरी