कॉपीराइट नीति

इस वेबसाइट में दी गयी इसरो की सामग्री की कॉपीराइट केवल इसरो का होगा और इसरो का ही रहेगा । इस साइट में दी गयी सामग्री को अन्‍यथा निर्दिष्‍ट करने के अलावा निर्दिष्‍ट अनुमति के बिना किसी भी रूप में या माध्‍यम में नि:शुल्‍क पुनरुक्‍त किया जा सकता है । यह, इस सामग्री को परिशुद्ध रूप से और अवहेलना के रूप में उपयोग किये बिना अथवा विषय को गलत रूप से प्रस्‍तुत किये बिना पुनरुक्‍त करने की शर्त पर है । जहॉं सामग्री को कहीं और प्रकाशित किया जाता है या अन्‍य को जारी किया जाता है, स्रोत के बारे में स्‍पष्‍ट रूप से उल्‍लेख करना है । तथापि, इस सामग्री को पुनरुक्‍त करने की अनुमति इस साइट में उपलब्‍ध कोई सामग्री, जो तीसरे पक्षकार की कॉपीराइट हो, के लिए नहीं होगी । वैसी सामग्री को पुनरुक्‍त करने का प्राधिकार संबंधित कॉपीराइट रखनेवालों से प्राप्‍त करना होगा ।.