हाइपरलिंक नीति

अन्‍य वेबसाइटों/पोर्टलों पर आई एस एस डी सी वेब पेज लिंक

आप द्वारा हमारे साइट पर प्रकाशित जानकारी को सीधा लिंक करने में हमें कोई आपत्ति नहीं है और इसके लिए कोई पूर्व अनुमति की आवश्‍यकता नहीं है । तथापि, हम चाहते हैं कि आप हमारे साइट में प्रदान किये गये कोई लिंक के बारे में सूचना दें ताकि आपको उसमें किये गये कोई परिवर्तन या अद्यतन के बारे सूचित किया जा सकें । साथ ही, हम हमारे पृष्‍ठों को आपके साइट पर फ्रेम में लोड करने की अनुमति नहीं देते हैं । हमारे पृष्‍ठों को प्रयोक्‍ता के नये ब्राऊज़र विंडो में लोड करना है .

आई एस एस डी सी वेब साइट पर बाह्य लिंक

इस वेबसाइट में कई स्‍थानों पर आप अन्‍य वेब साइटों/पोर्टलों के लिए लिंक पायेंगे । ये लिंक आपकी सुविधा के लिए दिये गये हैं । इन लिंकों में दिये गये विषय वस्‍तु और विश्‍वसनीयता के लिए आई एस एस डी सी जिम्‍मेदार नहीं है और इनमें व्‍यक्‍त विचारों के साथ सहमत होने की आवश्‍यकता नहीं है । केवल लिंक की उपस्थिति अथवा इस वेबसाइट की सूची में इसे प्रकाशित करना, किसी तरह से इसका पृष्‍ठांकन समझना नहीं चाहिए । आई एस एस डी सी इन लिंकों का सभी समय खुलने की गारंटी नहीं देता है और न ही इन लिंकों के पृष्‍ठों की उपल‍ब्‍धता पर इसका कोई नियंत्रण है । बाह्य वेबसाइट में दिये गये पृष्‍ठों के विषय वस्‍तु के बारे कोई पूछताछ के लिए कृपया संबंधित वेबसाइट के वेब मास्‍टर से संपर्ककरें ।.